July 15, 2025

हरिद्वार में कल रात हैंडीक्राफ्ट की दुकान में लगी भीषण आग भारी नुकसान, दमकल ने आग पर किया काबू,,,,

हरिद्वार में कल रात हैंडीक्राफ्ट की दुकान में लगी भीषण आग भारी नुकसान, दमकल ने आग पर किया काबू,,,

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।

दमकल विभाग और पुलिस ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर काबू पाया गया।

लाखों का नुकसान, जांच जारी

बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

You may have missed

Share