हरिद्वार 4 महीने की बच्ची ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में बनाया नाया कीर्तिमान,,,,,,,
हरिद्वार: कहते हैं की प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती एक ऐसा ही वाकिया शिवालिक नगर हरिद्वार में सामने आया है जिसमें महज 4 साल 10 महीने की ओजस्वी सिंह बचछस ने 4.4 Sec. में अंग्रेजी अल्फाबेट्स (वर्णमाला)को उल्टे में सुनाकर
इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में एक नाया कीर्तिमान स्थापित कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
नगर विधायक मदन कोशिश ने की हालही में ओजस्वी को उसकी शानदार प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।
More Stories
उत्तराखंड हरीश रावत ने कुछ ये तस्वीर की जारी ,शंकर उत्तराखंड में मचाया उत्पात…….
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा पर निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी पुलिस की पैनी नजर,,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा पर निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी पुलिस की पैन्टी नजर,,,,,,