उत्तराखंड चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत मौसम विभाग ने आज प्रदेश के इन 11 जिलों में बताई बारिश की संभावना,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में कल से शुरू हुआ बारिश का दौर आज ज्यादा विस्तार लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में 6 गढ़वाल मंडल के हैं तो 5 कुमाऊं मंडल के हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड के 11 जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
उधर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस दौरान बादलों के गरजने की भी बात कही है।
अगले 6 दिन बारिश वाले: इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 से लेकर 16 जून तक के मौसम का अनुमान भी जारी कर दिया है. 12 जून को जमकर बारिश होगी. 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी. इस दौरान सभी 13 जिलों में बारिश होगी।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,