उत्तराखंड विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए की स्कूलों की छुट्टियां,,,,,
देहरादून: भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले के सरकारी, अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं जगह-जगह मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 50 सड़कें बंद हैं।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चमोली जनपद के सरकारी, अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पिटकुल की 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से ज्योतिर्मठ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित है।
More Stories
उत्तराखंड की राजधानी मे प्रतिबंधित डॉग ब्रीड पर सख़्ती की तैयारी, एक्शन मोड पर नगर निगम देहरादून,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दिखा देसी अंदाज़,खुद कढ़ाई में तले समोसे और फिर घेवर का चखा स्वाद,,,,
उत्तराखंड धर्म को लेकर दोहरी राजनीति, कांवड़ यात्रा में त्रिशूल, डीजे और बेसबॉल बैट बैन उधर ताजिया जुलूस में खुलेआम लहराईं सैकड़ों तलवारें,,,,,