उत्तराखंड में अनुष्का प्रीतम ने 12 वी क्लास में 99.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके तोडा रिकॉर्ड,,,,,
देहरादून: रिजल्ट जारी, अनुष्का प्रीतम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…प्राप्त किए 99.2 फीसदी अंकसीबीएसई बोर्ड ने सोमवार (13 मई) को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं।
अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था।अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में डॉक्टर हैं और दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी डॉक्टर रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।
The post उत्तराखंड में अनुष्का प्रीतम ने 12 वी क्लास में 99.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके तोडा रिकॉर्ड,,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,