हरिद्वार शाखा ब्रह्म कुमारी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक बहन शिवानी की मुरली कार्यक्रम का प्रेम नगर आश्रम में हुआ भव्य आयोजन,,,,,
हरिद्वार – बहन शिवानी ने राज योग के चमत्कार विषय पर मुदित करते हमें कहा हम सब 2 मिनट के लिए साइलेंस में बैठेंगे चारों तरफ से अपने ज्ञान को हटाकर भृकुटी के बीच लेकर आई जहां हम तिलक लगाते हैं यहां तिलक लगाया जाता है हमें स्मृति दिलाने के लिए शरीर को चलाने वाली शक्ति मैं आत्मा हूं शक्ति आंखों से दिखाई नहीं देते हैं लेकिन बुद्धि के नेत्र से हम इसको विजुलाइज करेंगे तो यहां पर देखें एक छोटा सा चमकता हुआ सितारा सभी को यह करना है प्रकृति के बीच देखें एक छोटा सा चमकता हुआ सितारा और साथ-साथ संकल्प करेंगे जो संकल्प आप सुनेंगे उसको मन में साथ-साथ द्वारा आते जाएंगे मैं शक्तिशाली आत्मा हूं मैं शक्तिशाली आत्मा हूं हर परिस्थिति में शांत मैं शक्तिशाली आत्मा हूं शांति मेरा संस्कार है स्मृति दिलाए अपने आप को शांति मेरा संस्कार है शांति मेरा स्वभाव है कोई भी बात आ जाए शांति मेरा संस्कार है मैं हर परिस्थिति का सामना करती हूं सबके साथ कार्य करते हुए मैं प्रेम स्वरूप आत्मा कोई भी बात आ जाए आज शक्तिशाली आत्मा हूं सबको देने वाली पवित्र आत्मा हूं 22 जनवरी 2024 पूरे देश ने मिलकर बड़े ही प्यार और उमंग से एक संकल्प किया था और यह संकल्प था कि राम राज्य आना है राम राज्य आना है एक बार उसे पर अगर मनन किया जाए की जनवरी-फरवरी मार्च अप्रैल 4 महीने हो गए क्या कुछ बदला कुछ परिवर्तन हुआ राम राज्य ऐसे नहीं आएगा राम राज्य आना नहीं है राम राज्य हमें लाना है कार्यक्रम में हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक मा मदन कौशिक जी, उद्योगपति राज अरोड़ा, उद्योगपति अनिल शर्मा, उद्योगपति महिंद्रा आहूजा, उद्योगपति विनीत धीमान, विमल बजाज व्यापारी नेता राकेश मल्होत्रा, ब्रांड एंबेसडर मनु शिवपुरी जी करण मल्होत्रा, सुभाष हत जी, विजयपाल बघेल जी सुरेश दयाल जी राकेश माटा जी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान आशुतोष चौधरी आशुतोष शर्मा हजारों की संख्या में हरिद्वार के समाज सेवी में दीदी मां के प्रवचन सुने कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल बाबा जी ज्ञानेश अग्रवाल जी आदि के द्वारा की गई जिसमें भरपूर सहयोग हरिद्वार के प्रमुख उद्योगपति व्यवसाययों के साथ-साथ ब्रह्म कुमारी के कार्यकर्ताओं का रहा बहन मीणा देवी जी कुमार जी की मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्य संपन्न हुआ।
The post हरिद्वार शाखा ब्रह्म कुमारी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक बहन शिवानी की मुरली कार्यक्रम का प्रेम नगर आश्रम में हुआ भव्य आयोजन,,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,