उत्तराखंड जौनसार बावर में चल रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा,,,,,,
Video Player00:0000:10
देहरादून: जौनसार बावर में मनाया जा रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा अद्भुत नज़ारा, लोक संस्कृति का दिख रहा अलग ही रंग विभिन्न गाँवों में बिस्सू पर ठोड़ा नृत्य में खूब चले धनुष बाण।
अपनी अनूठी लोक संस्कृति के लिये पहचाने जाने वाले जौनसार बावर में पांच दिवसीय प्रसिद्ध बिस्सू पर्व की “फूलियात” के साथ शुरुआत हो गई है। दरअसल बैसाखी के मौके पर शुरू होने वाले बिस्सू पर्व का विशेष महत्व होता है जिसे जौनसार बावर के तमाम गाँवो में परंपरागत रूप से मनाया जाता है।
जिसमें बुरांश के मनमोहक फूलों के झुरमुट बनाकर लोक गीतों पर सामूहिक लोक नृत्य किया जाता है साथ ही खुशहाली का प्रतीक माने जाने वाले बुरांश के फूलों से घर को सजाया जाता है। पारंपरिक बिस्सू को पांचों दिन अलग अलग तौर तरीकों के साथ मनाया जाता है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार कावड़ यात्रा में जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात, राज्य विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर लिया मार्गदर्शन,,,,,
उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग के दोहरी मतदाता सूची के इस सर्कुलर पर लगाई रोक,,,,,,