उत्तराखंड देहरादून मसूरी सड़क मार्ग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सेतु का एबटमेंट क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध,,,,
देहरादून: संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी मसूरी द्वारा अग्रसारित “संयुक्त निरीक्षण आख्या” दिनांक 14-10-2025 के अनुसार, “दिनांक 15-09-2025 की रात्रि में हुई अतिवृष्टि के कारण देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग राज्य मार्ग-1 शिव मन्दिर के समीप पुराने निर्मित सेतु का एबटमेंट क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया था।
विभाग द्वारा देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग के कि०मी० 18 में वैली ब्रिज का निर्माण पूर्ण कर दिया गया था तथा मार्ग पर पड़े स्लिप/मलवा/बोल्डर्स को हटाया जा चुका है। आवश्यक स्थानों पर दीवारों का निर्माण कार्य गतिमान है तथा दो दीवारें पूर्ण कर दी गयी है।
अतः संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी मसूरी से प्राप्त “संयुक्त निरीक्षण आख्या” दिनांक 14-10-2025 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के पृष्ठांकन आदेश दिनांक 15.10.2025 के अनुपालन में देहरादून-मसूरीः मोटर मार्ग राज्य मार्ग-1 को प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक छोटे एवं बड़े यात्री वाहनों के आवागमन हेतु खोले जाने की अनुमति इस आधार पर प्रदान की जाती है कि उक्त मार्ग में शिव मन्दिर के पास निर्मित वैली ब्रिज, पानी वाले बैण्ड से पहले निर्माणाधीन दीवार स्थल झरना, के पास निर्माणाधीन दीवार तथा ग्लोगी के पास सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।


More Stories
उत्तराखंड आयकर टीम ने 80 वाहनों पर जय बद्री विशाल के स्टिकर लगाकर दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम, श्रद्धालु बनकर पहुंची टीम,,,,
उत्तराखंड आयकर ने की बड़ी कारवाही, बिल्डर रमेश बत्ता के गुप्त ठिकाने का भी आयकर विभाग ने किया पर्दासाफ,,,,,
उत्तराखंड एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, हरिद्वार का चुनाव सम्पन्न- विपिन सैनी, मुकुल चौहान और शोभित भारद्वाज ने दर्ज की दमदार जीत,,,,