उत्तराखंड मौसम अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का कहर वही मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। जहां मैदानों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है, वहीं पर्वतीय जिलों में यह बारिश अब आफत का रूप लेने लगी है। राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए भी कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में दिनभर कई दौर की तेज बारिश हो सकती है, साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी पूरी संभावना है। झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। खासकर किसानों और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे प्रशासन के लिए यह मौसम बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।
वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। यहां कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
हालांकि राहत की खबर यह है कि 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम के साफ होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम सामान्य हो सकता है। लेकिन तब तक पहाड़ से मैदान तक लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
उधर, बीते दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सेब, आलू और सब्जियों की खेती कर रहे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। राज्य सरकार की ओर से नुकसान का आंकलन करने के लिए कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जा रही हैं।
चारधाम यात्रा की पृष्ठभूमि में देखा जाए तो यह मौसम विशेष रूप से चिंता का विषय बन गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले रास्तों पर बारिश और ओलावृष्टि के चलते भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी है और मौसम अपडेट पर विशेष नजर रखी जा रही है।
जनसुरक्षा के लिए सलाह: मौसम विभाग ने आमजन को पेड़-पौधों से दूर रहने, खुले में न निकलने, मोबाइल का उपयोग बाहर करते समय सावधानी बरतने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करते समय मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की अपील की है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 15/07/2025
उत्तराखंड हरिद्वार कावड़ यात्रा में जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात, राज्य विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर लिया मार्गदर्शन,,,,,